यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मरी माता मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी की याता व्यवस्था को लेकर राजधानी में जिलाधिकारी विशाख जी. द्वारा मरी माता मंदिर स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर और अर्जुन गंज मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । मंगलवार को सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मरी माता मंदिर स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबंधक अमित वर्मा द्वारा बताया गाय की सेतु निर्माण इकाई-2, लखनऊ द्वारा जनपद लखनऊ में लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग के किमी.10 में मरी माता मंदिर स्थित सकरे लघु सेतु के स्थान पर 5 x 6.00 x 6.00 x मी. स्पान के आरसीसी बाक्स कल्वर्ट, पहुँच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुँच मार्ग का कार्य कराया जा रहा है।
सेतु रू0 15.93 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है एवं सेतु का 88 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। सेतु के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की लक्षित माह दिसम्बर, 2025 है। सेतु पर आरसीसी स्ट्रक्चर का समस्त कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा अप्रोच रोड पर कैन्ट साइड में मिट्टी का कार्य किया जा रहा है एवं अर्जुनगंज साइड में जीएसबी तक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
शेष कार्य डब्लू0एम0एम0, डीबीएम एवं बीसी तथा इसके अतिरिक्त कार्य यथा डिवाइडर, मेटल बीम क्रैश बैरियर के कार्य को लक्षित तिथि से पूर्व शीघ्रता एवं गुणवत्ता से पूर्ण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सेतु निगम के अधिकारियों को दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग के किमी. 10, 11 एवं 12 में हो रहे चौड़ीकरण के कार्य (अर्जुनगंज आबादी भाग)का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि डामर रोड से ड्रेन के बीच के भाग में इण्टरलॉकिंग का कार्य कराया जाये। मार्ग पर स्थित डामर रोड के पास स्थित वृक्षों का सुरक्षात्मक कार्य एवं साइनेज का कार्य कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान वर्तमान में ड्रेन निर्माण का कार्य प्रगति पर पाया गया, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा कई स्थानों पर करते हुए ड्रेन के कार्यों की गुणवत्ता एवं संरेखण बनाये रखने के कड़े निर्देश भी दिये गये। साथ ही अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद लखनऊ को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के उद्देश्य से गठित की गई टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों के सत्यापन के उद्देश्य से अर्जुनगंज,तेली बाग और उतरेठिया चौराहे का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अर्जुनगंज चौराहे पर पहुंच कर निगरानी कर रही टीम के साथ संवाद किया गया।
टीम द्वारा बताया गया कि निरंतर निगरानी के कारण चौराहे पर भिक्षावृत्ति करने वालो की संख्या में काफी कमी आई है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की मुख्य चौराहे के साथ साथ आस पास के चौराहोबपर भी सरप्राइस चेकिंग करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विशेषकर रविवार के दिन भी निगरानी करते हुए भिक्षावृत्ति करने वालो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना सुनिश्चित किया जाए।
टीम के साथ साथ रेस्क्यू वैन भी की गई है ताकि विभिन्न चौराहों की निगरानी सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा उतरेठिया चौराहे और तेलीबाग चौराहे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि तीनों चौराहों और आस पास स्थानों पर टीमों के द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित किया जाए और आवश्यकता पड़ने पर भिक्षावृत्ति करने वाले या भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वाले लोग यदि चिन्हित होते है तो पुलिस प्रशासन से समन्वय करते हुए उन पर विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण में उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा, परियोजना अधिकारी सेतु निगम इकाई 2 श्री अमित वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री सतेंद्र नाथ, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधाकर शरण पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



