फायर अलार्म बजने पर निदेशक ने दिखाई तत्परता
बलरामपुर अस्पताल में बजा फायर अलार्म, फायर टीम ने किया बंद

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। अस्पताल में फायर अलार्म बजते ही जाँच के इंतजार में बैठे मरीजों व तीमारदार घबरा गये।
शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में एकाएक फायर अलार्म बजने लगा। जिसमें जाँच कराने के इंतजार में बैठे मरीज व तीमारदार इधर उधर देखने लगे कि आग कहाँ लगी है।
वहीं जब फायर अलार्म की सूचना अस्पताल निदेशक डॉ. कविता आर्या को दी गयी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए फायर कर्मियों को निर्देशित करते हुए मौके की हालात की जानकारी मांगी। वहीं फायर कर्मियों द्वारा रेडियोलॉजी विभाग पहुंचकर फायर अलार्म को बंद किया।
मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य के चलते धूल मिट्टी उड़ने से स्मोक डिटेक्टर में धूल उड़ने से फायर अलार्म बजने का कारण का पता चला। वहीं जब फायर अलार्म बजने का कारण पता चलते ही जाँच कराने के लिए बैठे मरीज तीमारदार राहत की सांस ली।



