पीजीआई निदेशक ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज,गिनाई उपलब्धियां
संस्थान में रोबोटिक सर्जरी बढ़ाने को दो और रोबोट लाने की तैयारी

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्वतंत्रता दिवस पर डॉक्टरों ने बलिदानियों को याद किया। शुक्रवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर निदेशक पद्मश्री प्रो.राधा कृष्ण धीमन द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
वहीं संस्थान निदेशक प्रो धीमन ने राष्ट्रगान के पश्चात मौजूद संकाय सदस्यों,कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश की आजादी का जश्न मनाने, इसे हासिल करने के लिए किए गए बलिदानों को याद करने और आजादी के बाद से भारत की प्रगति को प्रतिबिंबित करने का दिन है।
निदेशक ने पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत कर NIRF में छठे रैंक व NAAC द्वारा A++ प्राप्त होने पर संस्थान परिवार को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि एक बड़ी उपलब्धि मेडिकल, पैरामेडिकल व अन्य कैडर में नई भर्तियों के लिए नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू करने का कार्य था, जो सफलता पूर्ण किया जा रहा है। संस्थान मे 113 फैकेल्टी पदो पर भर्तिया हुई हैं। नॉन फैकल्टी पदों पर 2240 पदों का विज्ञापन दिया गया था। जिसमें से 1877 भर्तियां की गई। जिसमे से 1560 लोग संस्थान परिवार से जुड़ चुके है।
हब और स्पोक मॉडल पर आधारित टेली आईसीयू के विषय में भी उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से बीमार रोगियो को उनके शहर मे ही उपचार प्रदान करने के लिये पीजीआई और उत्तर प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजो के बीच टेली ICU भी एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने सलोनी हार्ट फाउंडेशन के विषय मे भी जानकारी दी, जो congenital heart disease से ग्रस्त बच्चो को पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए एक बड़ी पहल है। एडवांस पीडियाटिक सेंटर का भी निर्माण कार्य चल रहा है।
निदेशक ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी को बढ़ाने के लिए दो और रोबोट लाने का कार्य भी चल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र ही गामा नाइफ भी संस्थान को प्राप्त हो सकेगा।
उन्होने संस्थान मे रोगी प्रबंधन प्रणाली और इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणाली को लागू करने के विषय मे भी बताया।
संस्थान और सुविधायें बढ़ाने की तैयारी..
उन्होने बताया कि संस्थान में बड़ी तादाद मे आने वाले रोगियो और उनके परिचारको के ठहरने के लिये गेट नंबर दो पर 1000 बिस्तरो का रैन बसेरा भी निर्माण की प्रक्रिया में है। वहीं पर मल्टी लेवेल पार्किंग का निर्माण कार्य भी चल रहा है।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए।
संस्थान के कर्मठ सदस्यों को उनके उत्कृष्ट व उत्तम कार्य निष्पादन के लिए निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। (सूची संलग्न)
इस अवसर पर संस्थान के डीन प्रो शालीन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो देवेंद्र गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रो आर हर्षवर्धन, संस्थान के संयुक्त निदेशक (प्रशासन ) लेफ्टिनेंट कर्नल जयदीप सिंह घुम्मन, अन्य संकाय सदस्य व वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



