उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

आरएमएल में निदेशक का एक वर्ष पूरे होने पर मना जश्न 

प्रो. सीएम सिंह ने काटा केक, डॉक्टरों ने दी बधाई 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान निदेशक का एक वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया गया। मंगलवार को संस्थान निदेशक प्रो.सीएम सिंह ने केक काट कर जश्न मनाया। जश्न के दौरान संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह, डॉ. विक्रम सिंह अन्य डॉक्टर मौजूद रहे। वहीं डॉक्टरों ने प्रो सीएम सिंह को गुलदस्ता भेंट करते हुए बधाई दी और बेहतर नेतृत्व के लिए अपनी ख़ुशी जाहिर की। वहीं प्रो सिंह ने अपने सम्बोधन में सबका साथ सबका विकास को दोहराते हुए कहा कि संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए सभी की भागीदारी से ही संभव हो सकेगा । ज्ञात हो कि संस्थान निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने बीते एक वर्ष से निदेशक का पदभार संभालते ही नित नए कार्य और सुधार में लगे हुए हैं। इसमें चाहे मरीजों को मिलने वाली इमरजेंसी सेवा का विस्तार हो, या जाँच सुविधा दवाओं से लेकर मरीजों का हित देखते हुए सुविधा बढ़ाई है। प्रो सीएम सिंह की दूरदर्शी नेतृत्व से संस्थान में विकास, नवाचार और उत्कृष्टता देखी जा रही है। पिछले वर्ष में कई उपलब्धियाँ हासिल भी हुई हैं। जिनमें रोगी देखभाल और संतुष्टि में महत्वपूर्ण सुधार,नई चिकित्सा सुविधाओं और प्रौद्योगिकियों की शुरूआत,चिकित्सा पेशेवरों के साथ हमारी टीम का विस्तार किया है। साथ ही प्रो. सीएम सिंह इन सभी पहल को आगे बढ़ाने और अस्पताल के भीतर उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इससे उनकी कड़ी मेहनत और असाधारण रोगी देखभाल प्रदान करने के लिए टीम का समर्पण को दर्शाता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button