उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

राज्यपाल व मुख्यमंत्री को डीजीपी ने पुलिस झंडा दिवस पर लगाया फ्लैग 

डीजीपी ने पुलिस झंडा दिवस पर प्रतीक चिन्ह किया भेंट 

 

एडीजी लॉ एंड आर्डर एसटीएफ चीफ अमिताभ यश रहे मौजूद 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के 73 वें पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पुलिस फ्लैग लगाया। साथ ही पुलिस झंडा का प्रतीक चिन्ह भेंट किया । राज्यपाल ने पुलिस झण्डा दिवस की उत्तर प्रदेश के सभी पुलिसजनों को बधाई दी है। इसी क्रम डीजीपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस फ्लैग लगाया और पुलिस झण्डा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने पुलिस झण्डा दिवस की उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस बल को बधाई दीं। साथ ही एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश मौजूद रहे। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय के प्रांगण में पुलिस झण्डा दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस ध्वज को ध्वज स्तम्भ के निकट ससम्मान लाया गया। डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुलिस ध्वज का अभिवादन किया। बैण्ड द्वारा सारे जहां से अच्छा धुन बजायी गयी। पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैनुअल, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

डीजीपी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी उत्तर प्रदेश पुलिस के 73वें झण्डा दिवस के गौरवशाली अवसर पर एकत्रित हुए हैं। इस दिन हम अपने ध्वज की गरिमा एवं इसके प्रति अपने दायित्वों का स्मरण करते हैं। हम सभी अवगत हैं कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री ने पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। यह सम्मान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश, देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया। यह ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और बलिदान का सजीव दस्तावेज है। यह हमारी शौर्यगाथाओं का अमर धरोहर है। यह हमें हर क्षण अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि ध्वज पताका की प्रेरणा से धर्म की अधर्म पर विजय अविस्मरणीय रही है। 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिये गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं अतिमहत्वपूर्ण दिन है। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है। पुलिस विभाग के प्रति निष्ठावान हमारे वीर साथियों की जन-सेवा, कर्तव्यपरायणता, पराक्रम तथा आत्म बलिदान की अनगिनत गाथाओं के बाद पुलिस ध्वज प्राप्ति की इस गौरवमयी उपलब्धि का मार्ग प्रशस्त हो सका। पुलिस ध्वज के फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें आत्माभिमान की अनुभूति होती है और हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा संचरित होती है, जो हमें नये जोश और उत्साह के साथ कत र्व्यपालन के लिए प्रेरित करती है।

उत्तर प्रदेश पुलिस बल का इतिहास स्वर्णिम एवं गौरवशाली रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस बल एकल कमान के अन्तर्गत विश्व का सबसे बड़ा पुलिस संगठन है। इस अवसर पर आप सभी को पुन: शुभकामनायें देते हुए मैं अपेक्षा करता हूँ कि आप सभी इस गौरवशाली अतीत की गरिमामयी उपलब्धि का सम्मान बनाये रखेंगे। अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं व्यावसायिक दक्षता से ऐसे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते रहेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस के स्वर्णिम इतिहास में नित नये आयाम स्थापित होते रहें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button