उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
Trending

आयुर्वेद यूनानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने विकास, महामंत्री मुकेश 

राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं चिकित्सालय में चुनाव प्रक्रिया पूरी

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़ । चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष विकास प्रजापति और प्रांतीय महामंत्री मुकेश कुमार विजयी घोषित होने पर एक दूसरे बधाई का शिलशिला चलता रहा।

बीते शनिवार को राजधानी के टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में निर्वाचन अधिकारी डॉ. नारायण दास एवं डॉ आरबी यादव की निर्देशन में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं उप्र का मतदान परिणाम देर रात्रि जारी किया गया।

बता दें कि संघ कर्मचारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष विकास प्रजापति क़ो 453 वोट देकर दोबारा विकास प्रजापति क़ो प्रांतीय अध्यक्ष पद पर चुन लिया है ।

वहीं अध्यक्ष विकास प्रजापति ने दोबारा अध्यक्ष पद मनोनीत किए जाने पर उन्होंने सभी कर्मचारियों क़ो बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारी हित में सदैव तत्परता के साथ कार्य करूंगा।

जिससे किसी भी कर्मचारी क़ो जो भी मांगे होंगी उसे पूरा करने के लिए प्रयासरत रहूँगा।

ज्ञात हो कि कुल 734 मतदाताओ में अध्यक्ष पद के दावेदारों में विकास प्रजापति क़ो 453,धर्मपाल 246,अशोक कुमार 18, इनवैलिड वोट 17 और महामंत्री पद की दौड़ में मुकेश कुमार क़ो 452, तेजपाल 244, सुनील कुमार 14 इनवैलिड 24 मतों मतदान किया गया।

 

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button