उप जिलाधिकारी ने बीएलओ के साथ की बैठक
रामनगर व दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र में एसआईआर को लेकर निर्देश

बाराबंकी। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में सिरौली गौसपुर तहसील के पारिजात सभागार स्थित रामनगर व दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक की।
बैठक में रामसनेहीघाट के उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह, तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, नायब तहसीलदार अन्नू सिंह एवं दिनेश पाण्डेय सहित सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
एसडीएम प्रीति सिंह ने सभी बीएलओ को एसआईआर कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बीएलओ और सुपरवाइजरों को कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ प्रतिदिन सुबह 8 बजे घर से निकलकर एक मैप तैयार करें। इसमें प्रतिदिन कितने घरों का दौरा करना है, कितने फॉर्म वितरित करने हैं और कितने फॉर्म एकत्र करने हैं, इसका लक्ष्य निर्धारित किया जाए। एकत्र किए गए फॉर्मों को समय पर ऑनलाइन भरा जाए।
उन्होंने विशेष रूप से 2003 और 2025 की मतदाता सूचियों का मिलान करने पर जोर दिया। निर्देश दिए गए कि 2025 की मतदाता सूची पर 2003 की मतदाता सूची का क्रमांक संख्या डालकर फॉर्म ऑनलाइन भरें।
जिन मतदाताओं का नाम 2025 की सूची में है, लेकिन 2003 में नहीं, उनके माता-पिता का क्रमांक संख्या प्राप्त किया जाए। महिलाओं के मामले में, यदि उनका नाम 2003 की सूची में नहीं है, तो उनके मायके के माता-पिता का नाम और क्रमांक संख्या भरना अनिवार्य है।
एसडीएम ने बताया कि गांव में सर्वे करते समय यदि किसी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन का पता नहीं चल पता नहीं चल पा रहा है, तो आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी लेकर उसे स्पष्ट रूप से फॉर्म पर दर्ज करें। यदि कोई मतदाता मृतक हो चुका है, तो परिवार से मृतक का डेटा लेकर उसे फॉर्म पर अपडेट किया जाए।
उन्होंने सभी मतदाताओं की नवीन फोटो लेने पर भी बल दिया, ताकि मतदाता सूची में स्पष्ट फोटो प्रकाशित हो सकें।



