हेपेटाइटिस संक्रमण जटिलताओं को करता उत्पन्न – डॉ. आर्या
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता गोष्ठी

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जागरूकता गोष्ठी एवं पोस्टर प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया। सोमवार को अस्पताल की ओपीडी विभाग के भूतल पर हेपेटाइटिस जैसे गंभीर संक्रमण के प्रति स्वास्थ्यकर्मियों और आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए किया गया।
वहीं चिकित्सालय निदेशक डॉ कविता आर्या द्वारा संबोधन में गोष्ठी की शुरुआत की। उन्होंने कहा
हेपेटाइटिस एक ऐसा संक्रमण है जो वर्षों तक बिना लक्षण के शरीर में रहकर गंभीर जटिलताएँ उत्पन्न कर सकता है। हम सभी स्वास्थ्यकर्मियों की यह जिम्मेदारी है कि सही जानकारी, समय पर जांच और उपचार को जनसामान्य तक पहुँचाएं। चिकित्सालय में हम इलाज के साथ-साथ जनजागरूकता को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। साथ ही
कार्यक्रम में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विष्णु द्वारा हेपेटाइटिस के विभिन्न प्रकार, कारण, लक्षण, रोकथाम और टीकाकरण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी और सी विशेष रूप से गंभीर हैं, और समय पर जांच व इलाज से इन्हें रोका जा सकता है। वहीं
मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि
चिकित्सालय में संक्रमण नियंत्रण, सुरक्षित सुई प्रबंधन और रक्त जांच जैसे पहलुओं को विशेष रूप से सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों की रोकथाम संभव हो सके।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रदर्शनी, सवाल-जवाब सत्र, जागरूकता में समस्त चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



