उत्तर प्रदेश
Trending
मोहित के परिजनों से मिलने पहुंचे,डिप्टी सीएम
परिजनों से की बातचीत, बंधाया ढाढ़स
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मोहित पाण्डेय के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सोमवार को
चिनहट में मोहित पांडेय के परिजनों से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भेंट कर उन्हें ढाढस बंधाया। कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि राजधानी के चिनहट क्षेत्र में सोमवार दोपहर मोहित पांडेय के निवास पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
कहा कि सरकार पूरी तरह से परिजनों के साथ खड़ी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परिवार के बच्चों के साथ भी बातचीत की परिजनों को ढाढस बंधाया। कहा कि परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।