उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

डिप्टी सीएम महाराष्ट्र के राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिले,महाकुंभ का सौंपा आमंत्रण

महाकुंभ की तैयारी में जुटी, प्रदेश की डबल इंजन सरकार 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। आगामी महाकुम्भ मेले में माननीयों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक महाराष्ट्र पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर महाकुम्भ मेले के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में आप सभी आमंत्रित हैं। महाकुंभ स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित, दिव्य, भव्य एवं डिजीटल होगा। महाकुंभ एक मेला अथवा स्नान करने का पर्व ही नहीं बल्कि देश की अनेकता में एकता का शाश्वत और समेकित जयघोष है। देश व दुनिया के करोड़ों लोग महाकुंभ में प्रयागराज आएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि

13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाकुंभ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह पृथ्वी पर लगने वाला सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम एवं मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है। 12 वर्ष के अंतराल पर आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार पूरी ऊर्जा के साथ तैयारियों में जुटी है। उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधु-संतों, कल्पवासियों एवं पर्यटकों के आने की संभावना है। प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री संजय निषाद भी उपस्थित रहे। डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सभी क्षेत्रों में सरकार की ओर समुचित तैयारी की गई है। पूरे प्रयागराज में करीब तीन लाख पौधों का रोपण किया गया है। मेला परिसर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के साथ-साथ परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल, 20 बेड के दो और आठ बेड के छोटे अस्पताल बनाए गए हैं। मेला क्षेत्र और अरैल में 10-10 बेड के दो आईसीयू आर्मी हॉस्पीटल द्वारा तैयार किए गए हैं।

 24 घंटे मिलेगी चिकित्सा सुविधा..

मेला परिसर में तैयार किए इन अस्पतालों में 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती रहेगी। जिनमें 291 एमबीबीएस व विशेषज्ञ चिकित्सकों, 90 आयुर्वेदिक व यूनानी डॉक्टरों एवं 182 स्टाफ नर्सों की तैनाती रहेगी। अस्पतालों में पुरुष, महिला व बच्चा वार्ड अलग-अलग तैयार किए गए हैं। डिलीवरी रूम, इमरजेंसी वार्ड व डॉक्टर्स रूम भी रहेंगे। महाकुंभ में तीन लाख जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा व दवाएं वितरित की जाएंगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button