गणतंत्र दिवस परेड में असम और कुमाऊँ रेजिमेंट की टुकड़ियां का प्रदर्शन
सेना में दिखी आधुनिक उपकरण झलक
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में 76 वें गणतंत्र दिवस परेड सेना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। जिसमें राज्य प्रशासन द्वारा एक शानदार परेड मुख्य आकर्षण रही । इस कार्यक्रम भारतीय सेना, राज्य बलों, सीआरपीएफ और विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से कुल 67 टुकड़ियों शामिल रही। भारतीय सेना की परेड में असम रेजिमेंट, कुमाऊं रेजिमेंट की टुकड़ियों ने सटीकता और अनुशासन का प्रदर्शन किया। परेड का नेतृत्च असम रेजिमेंट के मेजर एचएस गिल ने किया। जिन्होंने सेना की पेशेवर दक्ष का उदाहरण प्रस्तुत किया। परेड में जीवंतता जोड़ने के लिए सेना के दो पाइप बैंड और दो ब्रास बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। परेड में आधुनिक सैन्य उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें बीएमपी-2 इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन, 105 मिमी लाइट फील्ड गन और हाल ही में शामिल किए गए लाइट स्ट्राइक वाहन शामिल थे। इन उपकरणों ने भारतीय सेना को आधुनिकीकरण की प्रस्तुति दी। परेड सुबह के समय प्रतिष्ठित विधान सभा मार्ग पर मार्च करते हुए गुजरी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र हुए। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड से सलामी ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ सैन्य नेताओं और नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।