उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

राजधानी में भिक्षावृत्ति से मुक्त करने को दीप दान महोत्सव

 डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी को भिक्षावृत्ति मुक्त करने के लिए दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया।

गुरुवार को केडी सिंह बाबू, स्टेडियम में ‘‘मिशन शक्ति 5.0 एवं भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ के अन्तर्गत दीप दान महोत्सव’’ के अन्तर्गत मुख्य अतिथि के रूप में ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री उप्र सरकार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में बृजलाल, सांसद, राज्य सभा, जयदेवी, विधायक, मलिहाबाद,योगेष शुक्ला, विधायक, बख्शी का तालाब (बीकेटी), अमरेष रावत, विधायक, मोहनलालगंज, उमेष द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद्, विजय विष्वास पन्त, मण्डलायुक्त, लखनऊ मण्डल,

अमरेन्द्र सेंगर, पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ, विषाख जी., जिलाधिकारी, लखनऊ,बबलू कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ, अजय जैन, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ व अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं संलिप्त व्यक्तियों के पुनर्वासन के लिए एक सतत् पहल करते हुए जनपदीय विभाग महिला कल्याण, नगर निगम, डूडा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, समाज कल्याण, ग्राम विकास, श्रम, पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा,

ग्रामीण अजीविका मिशन, पुलिस तथा राजस्व एवं प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठनों, व्यापार मण्डल, विश्वविद्यालय के एक्सपटर्स और मीडिया के साथ समन्वय करते हुए अनेकों बैठकें और कैम्पों के माध्यम से यथोचित दिशा-निर्देश प्रदान किये गये है।

शहर के मुख्य चौराहे को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सतत् निगरानी एवं रेस्क्यू करने के लिए 7 टास्क फोर्स का गठन किया गया है। साथ ही प्रमुख बाजार क्षेत्र को भी भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के लिए गठित 7 टीमों के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष, मंत्री के समन्वय स्थापित करते हुए लागातार बैठके एवं निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति में सम्मिलित लोगों के निवास स्थान पर पहुंचकर उनकों लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कैम्पों का आयोजन किया गया है। फुटपाथ पर रहने वाले निराश्रित भिक्षुकों के लिए स्वयं सेवी संगठन अपना घर आश्रम के साथ समन्वय करते हुए निराश्रित 111 महिलाओं एवं पुरुषों को रेस्क्यू कर शेल्टर कराया गया है। 11 बुजुर्ग निराश्रित महिला एवं पुरुषों को रेस्क्यू कर वृद्धा आश्रम में आवासित कराया गया है।

लगभग 255 व्यक्तियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों के 273 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं 149 बच्चों को स्पान्सरशिप योजना से लाभन्वित किया गया है।

भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों के 716 बच्चों को विद्यालय में तथा 204 बच्चों को आगंनबाड़ी में नामांकित कराया गया है। उपमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में जनपद लखनऊ को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ‘‘भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ’’ अभियान की सराहना की गयी।

उनके द्वारा जिलाधिकारी, लखनऊ द्वारा गठित टास्क फोर्स की 7 टीमों के 45 कार्मिकों जो विभिन्न विभागों यथा- महिला कल्याण, नगर निगम, पुलिस, समाज कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) को अभियान की सफलता के लिए सराहना करते हुए प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-चिन्ह एवं दीपावली के शुभ अवसर पर मिष्ठान वितरित करते हुए सम्मानित किया गया।

भिक्षावृत्ति अभियान में लगे स्वैच्छिक संगठनों,विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विषय विशेषज्ञ एवं व्यपार मण्डल के अध्यक्ष को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उक्त के साथ ही मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय एवं सशक्त भूमिका निर्वहन करने वाली 11 महिला कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।

समारोह के समापन में दीपावली के शुभ अवसर पर 31 हजार दीये जलाकर तथा समारोह में उपस्थित अधिकारियों/कार्मिको एवं जनमानस को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button