उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
Trending
बस स्टेशन बनने से घूमेगा विकास का पहिया – दयाशंकर सिंह
झाँसी में बनेगा परिवहन निगम का बस स्टेशन
लखनऊ। झांसी, भारत प्रकाश न्यूज़। परिवहन निगम में एक और विकास का पहिया जोड़ने की तैयारी शुरू हो गयी है। मंगलवार को परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए बस स्टेशन बनाने की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करने झाँसी पहुंचे।
बता दें कि निरिक्षण के दौरान परिवहन मंत्री एवं विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं बस स्टेशन के लिए प्रस्तावित यह भूमि 7 एकड़ निगम झांसी स्वामित्व की है। जिसे परिवहन निगम द्वारा 90 वर्षो के लिए लीज पर लिया जाना प्रस्तावित है। ज्ञात हो कि यह भूमि मेडिकल बाईपास तिराहा के पास कोछाभांवर तिराहा पर स्थित है । वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि उप्र परिवहन निगम का अपना बस स्टेशन अभी तक स्टेशन अभी तक झांसी में नहीं है। इस बस स्टेशन के बनने से झांसी शहर के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।