उत्तर प्रदेश
Trending

परिवहन कार्यालयो में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं के लिए खुलेंगे काउंटर – दयाशंकर सिंह 

सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों को निर्देश जारी 

 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़।अब परिवहन कार्यालयों में कतार में नहीं लगना पड़ेगा। गुरुवार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि संभागीय उपसंभागीय परिवहन कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों,सैनिकों,भूतपूर्व सैनिकों एवं महिलाओं को सुविधा के लिए अलग से काउन्टर बनाये जायेंगे।

  • उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग का कार्यालय प्रत्यक्ष रूप से आमजन मानस से जुड़ा हुआ है। हमारे यहां ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के फिटनेस, पंजीयन एवं अन्य वाहन संबंधी कार्यों किए जाते हैं । ऐसे में परिवहन विभाग के कार्यालयों में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, सैनिकों, महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसी के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।

मंत्री ने बताया कि परिवहन कार्यालयों में प्रत्येक कार्य के लिए अलग काउन्टर बने हुए हैं, जिन पर आवेदक अपने कार्यों को कराते हैं। आवेदको की संख्या अधिक होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों एवं महिलाओं को अपने कार्य कराने में असुविधा हो रही थी। अब अलग से काउन्टर बन जाने से असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button