उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

दलित की हत्या करने वाला गिरफ्तार

डीसीपी पश्चिम ने किया खुलासा

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में तमंचे से गोली चलाकर हत्या करने वाला आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को कैसरबाग स्थित कार्यालय पर डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह एवं विश्व जीत श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि चाट कारोबारी राजेश गौतम को गोली मारने वाला राकेश कालिया उर्फ़ राकेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया की राकेश कालिया को पकड़ने के लिए ठाकुरगंज थाना की टीम, सर्विसलांस टीम, क्राइम ब्रांच टीम के संयुक्त प्रयासों में घैला पुल से राकेश कालिया को बीती रात्रि में पकड़ लिया गया और हत्या में प्रयुक्त तमंचा 12 बोर का एक जिन्दा कारतूस और एक एलजी खोखा जो गोली चलाने में प्रयोग किया था वोह बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा कभी, ऑटो में कभी हाफ डाला में रहकर बच रहा था और मोबाइल से दूरी बना ली थी। उन्होंने बताया कि राकेश कालिया काकोरी का रहने वाला है यहाँ दो दशक से राकेश लोधी उर्फ राकेश कालिया उम्र 52 वर्ष पुत्र टुन्ना लोधी निवासी हबीबपुर न्यू हैदरगंज पुरानी बस्ती थाना ठाकुरगंज में रह रहा था। उन्होंने बताया कि बीते दिनों 13 दिसंबर शुक्रवार को करीब 9:30 बजे हत्यारोपी राकेश कालिया मृतक राजेश गौतम के ठेला पर मुफ्त में खाने पहुंचा था जहां मृतक राजेश गौतम ने मना किया इतनी बात पर राकेश कालिया ने गोली चला दी जहाँ अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने राजेश गौतम को मृत घोषित कर दिया था। जिस पर बेटे की तहरीर पर ठाकुरगंज में मामला बी एन एस धारा 103 और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। वहीं घटना के सफल अनावरण व हत्यारोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी पश्चिमी व एडीसीपी पश्चिमी के मार्गदर्शन राजकुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच टीम, क्राईम टीम पुलिस उपायुक्त (प)व थाना ठाकुरगंज पुलिस की टीम हत्यारे राकेश कालिया की गिरफ्तारी के लिए गठित की गयी। जिसमें तीनों टीमों के अथक प्रयास से बीती रात घैला पुल से गिरफ्तार किया गया व उसकी निशानदेहीं पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल तमंचा 12 बोर, 1 जिंदा व 1 खोखा 12 बोर एलजी कारतूस पुराना हाईकोर्ट के सामने नाले से बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।

राकेश लोधी उर्फ राकेश कालिया का आपराधिक इतिहास..

पहली बार में मुअसं- 166/94, धारा 307/506 आईपीसी थाना ठाकुरगंज लखनऊ दूसरी बार मुअसं- 117/93, धारा- 504/506 आईपीसी थाना ठाकुरगंज लखनऊ, तीसरी बार मुअसं 119/20, धारा 323/504/506 थाना ठाकुरगंज लखनऊ पंजीकृत रहा।

गिरफ़्तारी टीम में..

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय,निरीक्षक बैजनाथ सिंह,का. शिवम सिंह का.बृजेश कुमार, का. दीप नारायण,क्राईम टीम, पुलिस आयुक्त लखनऊ,नि. शिवानंद मिश्रा प्रभारी, उनि आशुतोष पाण्डेय, उनि प्रकाश सिंह उनि शुभम पारासर, हेका अतुल पाण्डेय, का नाहर सिंह,सर्विलांस टीम पुलिस उपायुक्त (प.)उनि.आशीष बालियान, उनि. अंकित कुमार हेका प्रदीप तिवारी, हेका गोविन्द, वैभव प्रकाश, आशीष, योगेश शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button