निदेशक प्रशासन से मिला परिषद प्रतिनिधिमंडल
पैरामेडिकल कर्मियों की समस्याओं से कराया अवगत

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। स्वास्थ्य भवन में नवनियुक्त निदेशक प्रशासन से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाक़ात की। मंगलवार को प्रतिनिधिमण्डल ने नवनियुक्त निदेशक प्रशासन भवानी सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही कर्मचारियों की समस्यओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के लिए अपेक्षा की। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कर्मचारियों की कोई भी पत्रावली उनके समक्ष पेश की जायेगी तो उसका त्वरित निस्तारण किया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में सुरेश रावत, अध्यक्ष अतुल मिश्रा, महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,संदीप बड़ोला, अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, महामंत्री डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो., जीएम सिंह अध्यक्ष ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन, संतोष जौहरी, मंत्री एलटी. एसो. मनमोहन वर्मा उपस्थित रहे। वहीं परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि परिषद की उपस्थित में व प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य की अध्यक्षता में फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, आप्टोमैट्रिस्ट आदि की बैठक संपन्न हुई थी। जिससे कुछ समस्याओं के तत्काल निर्णय करने के निर्देश दिये गये थे, जिसका कार्यवृत्त जारी हुआ था। उसी संबंध में महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से भेंट कर निस्तारण के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रमुख बिंदु पैरामेडिकल कर्मी, डेन्टल हाइजनिस्ट, इसीजी टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट आदि संवर्गों का एसीपी निर्धारण की पत्रावली महानिदेशालय आती है। जिसमें एसीपी लगने में काफी समय लगता है और कर्मियों का नुकसान होता था। बैठक में तय हुआ था कि इसका प्राविधान जिले स्तर के अधिकारियों से ही कराया जाये। उक्त के संबंध में महानिदेशक ने आश्वस्त किया कि आज ही डी सेन्ट्रलाइज का आदेश वे जारी कर देंगे। इस पर प्रतिनिधिमण्डल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। परिषद ने आशा व्यक्त की कि होली के उपरान्त अन्य मांगों का निस्तारण व संगठनों की बैठक की जाएगी।