उत्तर प्रदेश

सीएमओ पहुंचे सीएचसी रेड क्रॉस, लिया जायजा

अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों से जाना हाल 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। सरकारी अस्पतालों को गतिशील बनाने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनबी सिंह ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेड क्रॉस पहुंचकर वहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 8 दिसम्बर यानि कल रविवार से शुरू होने वाले पोलियो अभियान की माइक्रोप्लानिंग का जायजा लिया। उन्होने स्वास्थ्य इकाई पर किये जा रहे नियमित टीकाकरण का हाल जाना और क्षेत्र के लक्षित सभी बच्चों के नियमति टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ओपीडी में और भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य संबधित जानकारी लेते हुए लाभार्थियों और तीमारदारों से बातचीत की।

उन्होंने मौजूद अस्पताल चिकित्सा अधिकारियों तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कहा कि जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उसमें आपके उत्तरदायित्व की अहम् भूमिका होनी चाहिए। आप सीधे जन समुदाय से जुड़े हुए हैं। जन समुदाय को स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं और स्वास्थ्य केंद्र पर दी जाने वाली सेवाओं के बारे में अवगत कराएं।डॉ सिंह ने कहा कि जिससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का मरीज लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि जन समुदाय के साथ व्यवहार संतुलित रखें , अच्छे से बात करें। जिससे कि वह अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को आपसे साझा करें और बिना किसी झिझक के उन्हें सेवा प्रदान करें।

इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. रितेश द्वेवेदी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button