सीएमओ ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का किया निरीक्षण
दवा न खाने वालों को समझाकर खिलाई गई दवा

गंगेश पाठक
अमेठी।लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। सीएमओ ने फाइलेरी की दवा ना खाने वालों को समझा बुझाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई । बुधवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने ब्लॉक जामों के ग्राम डिहवा का निरीक्षण किया। उन्होंने घर-घर जाकर अभियान की प्रगति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा के महत्व के बारे में जागरूक किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों ने दवा खाने से इनकार कर दिया, जिस पर डॉ. सिंह ने उन्हें इसके लाभों की जानकारी दी और वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर समझाया कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है। उनके प्रेरित करने पर उन लोगों ने भी दवा का सेवन किया, जो पहले हिचकिचा रहे थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका रोकथाम संभव है। यदि सभी लोग दवा का सेवन करें तो जिले को इस बीमारी से मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति दवा लेने से वंचित न रहे और यदि किसी को कोई शंका हो तो उसे वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर स्पष्ट जानकारी दी जाए।स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव में व्यापक स्तर पर घर-घर जाकर दवा वितरण किया और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। सीएमओ ने अभियान की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि सकारात्मक जनसहभागिता से ही फाइलेरिया को जड़ से खत्म किया जा सकता है।