उत्तर प्रदेश

सीएमओ ने बीकेटी व इटौंजा सीएचसी का किया निरीक्षण

मरीजों को बेहतर सुविधा देने के दिए निर्देश

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जायजा लिया जा रहा है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्शी का तालाब व इटौंजा का निरीक्षण किया । डॉ सिंह ने बीकेटी सीएचसी निरीक्षण के दौरान कहा कि यह स्वास्थ्य इकाई एंक्वास प्राप्त है और इसे अपनी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तथा इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिए ही राष्ट्रीय स्तर का यह मानक मिला हुआ है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि इसको बनाए रखें और यह मानक आगे भी इस स्वास्थ्य इकाई को मिलता रहे। इसी क्रम में सीएमओ ने

इटौंजा सीएचसी पहुंचे जहाँ इमरजेंसी सहित अन्य सेवाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को स्वास्थ्य सेवाओं व साफ सफाई को इससे बेहतर करने के लिए कहा । उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनकी प्रोत्साहन राशि का समय से भुगतान करें तभी उनका स्वास्थ्य विभाग के प्रति विश्वास बढ़ेगा । इसके साथ ही स्वास्थ्य इकाई पर आने वाले और अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों को इनसे जोड़ें । सीएमओ ने कहा मुख्यमंत्री का भी यही कहना है कि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को इन सेवाओं और योजनाओं का लाभ पहुचाये। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एपी सिंह मौजूद रहे ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button