उत्तर प्रदेश

सीएमओ ने सारथी वाहनों को दिखाई हरी झंडी

शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन के बारे में फैलाएंगे जागरूकता

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सारथी वाहनों को रवाना किया गया। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ ने कहा कि यह सारथी वाहन रोस्टर के अनुसार पखवाड़े के दौरान सभी ग्रामीण और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में चलेंगे। इन वाहनों का चलाने का उद्देश्य समुदाय को पुरुष नसबंदी सहित परिवार नियोजन के अन्य साधनों के बारे जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि अन्य उत्तरदायित्वों के साथ परिवार नियोजन का जिम्मा भी सिर्फ महिलाओं ने ही ले रखा है,जबकि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी ज्यादा सरल और आसान है। सारथी वाहन पर परिवार नियोजन साधनों की जानकारी चस्पा है,यह वाहन लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताएँगे। इसके साथ ही इच्छुक लाभार्थियों को 27 नवम्बर से चार दिसम्बर तक नियत सेवा दिवस के माध्यम से नसबंदी की सेवा दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि नियोजित परिवार से न केवल महिला एवं बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि परिवार पर आर्थिक रूप से बोझ भी कम पड़ता है और सदस्यों का रहन सहन व स्वास्थ्य देखभाल बेहतर होता है।

लाभार्थी पर परिवार नियोजन के साधनों के चुनाव को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं है। सरकार ने बास्केट ऑफ च्वाइस की व्यवस्था की है । परिवार नियोजन के कई प्रकार के अस्थाई और स्थाई साधन इसमें मौजूद हैं । लाभार्थी अपनी इच्छानुसार इनका चुनाव कर सकते हैं । ज्ञात हो कि जनपद में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 नवम्बर से चार दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएन यादव, डा. मंसूर सिद्दीकी, डा. अनिल श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव समेत कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button