सीएमओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मानदेय को समय से कराये निपटारा
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी की स्वास्थ्य इकाई को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सीएमओ कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। सोमवार को कार्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनबी सिंह की अध्यक्षता में एक्सक्यूटिव काउन्सिल की बैठक की गयी।
बैठक में नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी लाभार्थियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मानदेय व प्रोत्साहन राशि को लेकर भुगतान संबधी मुद्दों का निपटारा समय से कराया जाये। अस्पतालों में सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं।
डॉ सिंह ने कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है, कहीं से किसी भी तरह की शिकायत न मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि अपना व्यवहार भी संतुलित करें, मरीजों के प्रति जवाबदेही भी है। यह सुनिश्चित करें कि मरीजों और तीमारदारों के साथ किसी भी तरह की अमर्यादित व्यवहार न होने पाए और मरीजों को अस्पतालों में किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम बाल स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करें।
इस मौके पर सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, सभी जिला अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबन्धक, सहयोगी संस्थाओं विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़, यूएनडीपी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।