उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

बालागंज के वार्डों में चला स्वच्छता अभियान

पीएसआई इंडिया व एचसीएल फाउंडेशन के ‘स्वच्छ उदय’ को बनाया स्वच्छता का हिस्सा

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में विश्व सफाई दिवस पर सफाई अभियान चलाया गया। शनिवार को बालागंज वार्ड के छन्दयुयान का खेड़ा व कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड के मलिन बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अभियान का सुभारम्भ वार्ड पार्षद कमलेश पटेल ने किया। अभियान नगर निगम के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और एचसीएल फाउंडेशन के ‘स्वच्छ उदय’ कार्यक्रम के सहयोग से चलाया गया।

अभियान के तहत मोहल्ले की गलियों में नगर निगम कर्मचारियों के सहयोग से साफ़-सफाई करायी गयी। नालियों व वाटर स्टैंड पोस्ट के आस-पास मच्छरों से बचाव व उनके प्रजनन को रोकने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया व फागिंग की गयी।

इसके साथ ही पीएसआई इंडिया की टीम ने मोहल्ले में घर-घर जाकर लोगों को अपने घर व आस-पास साफ़-सफाई रखने के बारे में जागरूक किया। स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य साफ़-सफाई का पूरा ख्याल रखकर बीमारियों से लोगों को सुरक्षित बनाना था। यह अभियान कुछ बस्तियों में शुक्रवार को भी चलाया गया था।

ज्ञात हो कि पीएसआई इंडिया और एचसीएल फाउंडेशन नगर निगम के सहयोग से लखनऊ के 26 वार्डों में ‘स्वच्छ उदय’ कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके तहत मोहल्लों में साफ-सफाई, पानी का सही रखरखाव और कूड़ा पृथक्करण पर समुदाय में लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button