उत्तर प्रदेशजीवनशैली

टीबी उन्मूलन को रेलवे स्टेशन पर किया जागरूकता

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। टीबी उन्मूलन को रेलवे स्टेशन पर लोगों को जागरूक किया गया। गुरुवार को जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके सिंघल के निर्देशन में चारबाग स्थित छोटी लाइन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।वहीं कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका ऐशबाग रेलवे अस्पताल की डॉ. दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करें और इसे सफल बनाने की अपील की। जिसमें सबसे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, लखनऊ मंडल, डॉ. सुरेंद्र नाथ ने जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया । उन्होंने कहा कि टीबी एक लाइलाज बीमारी नहीं है और इसकी जांच व इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने टीबी के लक्षणों जैसे दो हफ्ते से अधिक खांसी, शाम को बुखार, वजन में कमी, रात में पसीना और बलगम में खून आने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं। इसके साथ ही उन्होंने निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को इलाज के दौरान हर माह 1000 रूपये की धनराशि देने और निक्षय मित्र योजना के माध्यम से क्षय रोगियों को गोद लेकर अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस अभियान के अंतर्गत सिग्नेचर कैंपेन आयोजित किया गया और यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर टीबी से संबंधित जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।वहां उपस्थित सभी लोगों को टीबी उन्मूलन के लिए सक्रिय भागीदारी करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ. संजय तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ऐशबाग पॉलीक्लिनिक के पराचिकित्सा कर्मी, स्वास्थ्य निरीक्षक, लखनऊ जंक्शन और ऐशबाग रेलवे के अधिकारी, पीपीएम समन्वयक रामजी वर्मा, सौमित्र मिश्रा, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभय चंद्र मित्र, लोकेश वर्मा, राजीव कुमार,कैंट हॉस्पिटल के वरिष्ठ ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, रेलवे कर्मचारी, स्काउट गाइड सदस्य और राज्य टीबी विभाग की टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button