उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

शाक भाजी पुष्प प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे को मिला प्रथम पुरस्कार 

अपर महानिदेशक ने पूरी टीम को दी बधाई

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। रविवार को राजधानी के राजभवन में 56वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान प्रदर्शनी प्रथम पुरस्कार के रूप में कुल 10 चल वैजयंती कप जीत प्राप्त की । बता दें कि 7 से 9 फरवरी तक राजभवन में चलने वाली 56वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 के समापन अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान को प्रथम पुरस्कार के रूप में कुल 10 चल वैजयंती कप से सम्मानित किया गया।जिसमें डीजी हाउस बड़ा लान, डीजी हाउस छोटा लान, डीजी हाउस दोनों मेडिसिनल गार्डन, टाइप 5 नंबर 5 लान, रंगमंच, बड़ा झंडा, लैंडस्केप, आफिस सर्किल, सुरम्य,अन्य तीन टीचिंग ब्लाक लान, डीजी हाउस पहाड़ी लान, डीजी हाउस किचन गार्डन को द्वितीय,तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल द्वारा संजय त्रिपाठी अपर महानिदेशक को प्रथम चल वैजयंती कप सहित विभिन्न वर्गों मे पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। साथ ही अपर महानिदेशक ने टीम इरिटम को इस सफलता पर सभी को बधाई दी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button