मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में उप्र कैबिनेट के साथ की बैठक
बैठक में विभिन्न विषयों पर बनी सहमति
प्रयागराज महाकुम्भ। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। आस्था की संगम नगरी में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उप्र कैबिनेट की बैठक की गयी। बुधवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के साथ संगम में स्नान ध्यान कर बैठक में पहुंचे। जिसमें यूपी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक में अभियोजन निदेशालय की स्थापना के लिए मंजूरी। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगमों के लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की स्वीकृति। 62 राजकीय आईटीआई का उन्नयन और 5 CIIIT सेंटर की स्थापना को मंजूरी। हाथरस, बागपत और कासगंज में मेडिकल कॉलेज ट्रिपल पी मोड पर संचालित करने का निर्णय। बलरामपुर में स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना को हरी झंडी। गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का ऐतिहासिक फैसला। प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को मंजूरी। यमुना नदी पर नए पुल और प्रयागराज से वाराणसी तक कनेक्टिविटी के लिए फोर लेन ब्रिज का प्रस्ताव पास। युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना को मंजूरी। महाकुंभ 2025 को केंद्रित करते हुए विकास और बुनियादी ढांचे के बड़े फैसले लिए गए।