उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

कर्मचारियों की ताबड़तोड़ कैडर व वेतन प्रोन्नति पर परिषद ने जताई ख़ुशी

वर्षो से लंबित कर्मचारियों को मिली कैडर प्रोन्नती, हज़ारों कर्मचारी हुए लाभान्वित

 

कुलपति को सम्मानित करने के लिए परिषद ने किया आग्रह 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू कर्मचारी परिषद में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया है। जहाँ वर्षो से लंबित कैडर व वेतन प्रोन्नति मिलने से हज़ारों कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को कर्मचारी परिषद अध्यक्ष विकास सिंह व महामंत्री अनिल कुमार ने पत्र जारी करते हुए संस्थान कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को कर्मचारियों के प्रति दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया है। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद द्वारा जब से कार्यभार संभाला तब से नित नए बदलाव व संस्थान में कई अहम सुधार हुए हैं। जिसमें टेक्निकल, पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रीयल, लैब विभाग, मेडिकल सोशल वर्क, पीआरओ, डायटिशियन, संवर्ग से लेकर समस्त संवर्गों के करीब 28 से 30 संवर्गों के स्टाफ कर्मचारियों के कैडर की प्रोन्नति व उच्च वेतनमान उपलब्ध करवा कर करीब 800 से 1000 कर्मचारियों को लाभांवित किया है। उन्होंने बताया कि जो प्रशासनिक, प्रोन्नति, समयबद्ध वेतनमान के कार्य 10 से 15 वर्षों से लंबित थे उनको पूरा करवा कर सैकड़ों कर्मचारियों को वित्तीय प्रोन्नति लाभ दिया है। इसके अलावा वार्ड की दशा और रोगियों की देखभाल के लिए प्रति बेड के नॉर्मस के अनुसार प्राथमिकता पर नर्सिंग स्टाफ, व करीब 1200 से अधिक नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति की है। जारी पत्र में कहा कि संस्थान में अन्य संवर्गों के वर्षों से रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की। जिसमें कुलपति ने शिक्षक फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए समस्त विभागों में रिक्त शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियां की। महामंत्री ने बताया कि संस्थान देश स्तर पर न केवल बल्कि विदेश के मानी जानी संस्थाओं की तुलना में अग्रणी उपाधि हासिल कर नेक ग्रेड A+ दिलवाया तथा शोध संस्थानों में प्रथम 5 की कैटेगरी प्राप्त की है। इसमें नए नए विभाग जैसे स्पोर्ट्स इंजरी, स्पाइनल ऑर्थोपेडिक, जैसे कई अन्य विभाग स्थापित करके कई विभागों को उच्चीकृत भी किया है। कुलपति द्वारा कई विभागों में एमडीएमएस इत्यादि की सीटों में वृद्धि भी करवाई है। साथ ही नए नए पाठ्यक्रम विकसित किए हैं। इसके अलावा नए विभाग के साथ-साथ नई बिल्डिंग परिसर उपलब्ध करवा कर नए ऑर्थोपेडिक विभाग की बिल्डिंग में स्पोर्ट्स इंजरी, स्पाइनल इंजरी, पीडिया ऑर्थोपेडिक उपलब्ध करवाया। पैरा मेडिकल के लिए अलग बिल्डिंग, लॉरी कार्डियोलॉजी का अलग भवन, नया ट्रॉमा सेंटर, नया बिल्डिंग जनरल सर्जरी के लिए उपलब्ध करवाई। जहाँ मरीजों को जाँच के निजी सेंटर का सहारा लेना होता था वहां अब जांच के लिए नए आधुनिक उपकरणों में एमआरआई मशीन, सीटी स्कैन मशीन, पेटस्कैन, तथा अन्य कैथ लैब की स्थापना की है। इसके अलावा गरीब मरीजों के लिए निःशुल्क इलाज के लिए अलग से फंड की व्यवस्था की विपणन,फंड आयुष्मान योजना से इलाज सुलभ करवाया, मरीजों को सस्ती दवाओं के लिए 16 एचआरएफ आउटलेट की स्थापना की। वहीं ट्रॉमा सेंटर के संसाधनों को उच्चीकृत करते हुए मरीजों के लिए रैन बसेरा जैसे संसाधन विकसित किए हैं। यह कार्य कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने एक नई ऊंचाई को छूते हुए शिक्षा एवं स्वास्थ्य जगत में एक मिसाल पेश किया है।परिषद अध्यक्ष विकास सिंह व महामंत्री अनिल कुमार ने उप्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से आग्रह करते हुए कहा कि संस्थान के उत्कृष्ट कार्य के लिए कुलपति को सम्मानित किया जाए। जिससे संस्थान के प्रति निष्ठांभावना बनी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button