उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्म

होली पर चौपटिया निकला जुलूस, उड़ा रंग ग़ुलाल

ऊंट, तांगा शहनाई के साथ झूमें लोग

 

खनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में होली रंगोंत्सव पर हर तरफ धूम देखने को मिली। जिसमें चौपटिया में 51 वर्ष पूरे करते हुए होली का रंगारंग जुलूस का स्वागत विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समाज द्वारा किया गया। जिसे जुलूस अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे के नेतृत्व में सुबह 10 बजे चौपटिया बजे प्रारंभ होकर भोलेनाथ कुआ पर अबू बकर ने पूरे परिवार के साथ सभी को लड्डू खिलाकर एवं माला पहनकर स्वागत किया। अकबरी गेट पर महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ ने राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा का स्वागत किया और उन्होंने जुलूस में पैदल चलकर सबको होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अकबरी गेट पर मोहम्मद रिजवान, विक्टोरिया स्ट्रीट पर शामिल समसी, जमील शमशी, सलमान भाई ,नवीन पांडे ने फूलों की होली खेल कर स्वागत किया। साथ ही चौक चौराहे पर पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा होली की शुभकामनाएं दी। वहीं रंग की बारात हरदोई रोड होते हुए चौपटिया पर समाप्त हुई। जुलूस में दो डीजे ,ऊंट , तांगे. शहनाई के कारण रौनक बनी रही ,लोग जमकर नाचते हुए जुलूस में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, श्यामू मिश्रा ,संकेत मिश्रा ,चौक न्यूजपेपर हकर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ,मोहित शर्मा, श्यामू यादव, दिलीप मिश्रा, दिनेश टंडन ,अनिल द्विवेदी शाहिद सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button