सेना जवान के साथ टोल कर्मियों को मारपीट करना पड़ा भारी
एनएचएआई ने लगाया टोल संग्रह एजेंसी पर भारी भरकम जुर्माना

मेरठ।लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान के साथ की गई अभद्रता पर एनएचएआई सख्त रूप अपनाते हुए कार्रवाई कर दी है।
बताते चले कि बीते रविवार को टोल कर्मियों द्वारा सेना के जवान के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटते हुए वीडियो में देखे गए।
बल्कि सेना के जवान द्वारा आई कार्ड दिखाया फिर भी वह नहीं माने और मारपीट पर आमादा होकर के मारपीट करने लगे थे। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एनएचएआई ने टोल संग्रह एजेंसी पर कार्रवाई कर दी है। सोमवार को
एनएचएआई ने एनएच-709ए के मेरठ-करनाल खंड पर भूनी टोल प्लाजा पर तैनात टोल कर्मचारियों द्वारा सेना के जवानों के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर सख्त कार्रवाई की है। एनएचएआई ने टोल संग्रह एजेंसी मेसर्स धरम सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और टोल संग्रह फर्म को टोल प्लाजा बोलियों में भविष्य में भागीदारी से प्रतिबंधित करने और समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
साथ ही यह भी कहा कि एनएचएआई टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सूर्या कमांड ने जताई नाराजगी..
वहीं सूर्या कमांड ने भारतीय सैनिक के साथ अमानवीय कृत्य पर नारजगी जाहिर की है। जिसमें सूर्या कमांड ने बयान जारी करते हुए बताया कि श्रीनगर में तैनात एक सैनिक को ड्यूटी पर लौटते समय टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पीटा गया। इससे भारतीय सेना एक सेवारत सैनिक के खिलाफ इस तरह की घटना की कड़ी निंदा करती है। दोषियों को सजा दिलाने के लिए उत्तरप्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया है। हत्या के प्रयास, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने और डकैती के लिए BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा अब तक छह गिरफ्तारियाँ की जा चुकी हैं। घटना के संबंध में NHAI के समक्ष भी विरोध दर्ज कराया गया है, ताकि दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सके और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के उपाय किए जा सकें।
साथ ही यह कहा कि भारतीय सेना न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और मामले को उसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएगी।