महाकुम्भ की तैयारियों को ले अध्यक्ष रेलवे बोर्ड का निरीक्षण
उत्तर रेलवे अपर महा प्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक रहे मौजूद
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़।आगामी महाकुंभ की तैयारी को लेकर भारतीय रेलवे का निरीक्षण जारी है। शनिवार को अध्यक्ष रेलवे बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार प्रयागराज पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने कुम्भ मेला संबंधी तैयारियों का अवलोकन किया। साथ ही उत्तर रेलवे के प्रयाग परिक्षेत्र में आने वाले स्टेशनों और निकटवर्ती रेल स्थानों पर प्रगतिशील कार्यों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि महाकुम्भ-2025 के सुगम और सफल संचालन सहित मेला अवधि के दौरान रेलयात्रियों, श्रद्धालुओं को उत्तम सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे द्वारा प्रयागराज क्षेत्र स्थित स्टेशनों तथा अन्य रेल स्थलों पर अनेक प्रकार के कार्य और परियोजनाओं पर निरन्तर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे मोहित चंद्रा, मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, एसएम शर्मा व अन्य अधिकारी समेत प्रयागराज क्षेत्र में स्टेशनों पर पहुंचकर गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर सम्पन्न करने की बात कही। इसी क्रम में
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रयाग से जंघई रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा को जांच की और उन्होंने स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म विधिवत निरीक्षण किया। साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जंघई से फाफामऊ रेलखंड के दोहरीकरण के कार्य का अवलोकन किया और मार्ग में पड़ने वाले उग्रसेनपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को परखा। इसके पश्चात् फाफामऊ जं. एवं प्रयाग जं. स्टेशनों पर हुआ। इन स्टेशनों पर अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने सभी निर्माण कार्यों की रूपरेखा की क्रमवार जानकारी प्राप्त की तथा नए स्टेशन भवन का निर्माण कार्य, स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का कार्य, 12 मीटर चौड़ाई वाले फुट ओवर ब्रिज के कार्य की प्रगति, होल्डिंग एरिया, स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाएं, मेला अवधि में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन की व्यवस्था, मेडिकल एवं आपातकालीन तथा आकस्मिक सुविधाओं की उपलब्धता, स्वच्छता, यात्री एवं भीड़ प्रबंधन की नीति, मे आई हेल्प यू बूथ तथा पूछताछ का स्थान, कंट्रोल रूम, मेला ड्यूटी में लगाए जाने वाले अतिरिक्त स्टॉफ एवं उनके रहने की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने स्टेशनों के सौंदर्यीकरण तथा यात्रियों के लिये अनुकूल वातावरण बनाए जाने के संबंध में किए जाने वाले प्रयास, दिव्याँगजन के लिए उचित सुविधाओं की उपलब्धता, उच्च गुणवत्तायुक्त खानपान की सुविधाएं, यात्रियों की सुविधा के लिए निर्धारित की जाने वाली अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं सहित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस मौके पर अध्यक्ष रेलवे बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी,सतीश कुमार ने अवगत कराया कि महाकुंभ मेला भारत की महान संस्कृति और समस्त भारतीयों की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने इस मेला के सुचारु रूप से संपन्न होने में भारतीय रेल की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए आनेजाने वाले सभी रेल यात्रियों तथा श्रद्धालुओं को आधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान करने तथा संरक्षा एवं गाड़ी परिचालन के सभी नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करते हुए समयबद्ध रेल संचालन करने पर विशेष बल दिया। निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा, अन्य यूनिटों के उच्चाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।