उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

राजाजीपुरम के इरम कॉलेज समीप चाट कारोबारी की गोली मार हत्या 

हत्यारा फरार, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल 

मृतक की फ़ाइल फोटो संलग्न..

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के राजाजीपुरम हबीपुर शेख रोड इरम कॉलेज समीप चाट कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बीते शुक्रवार को करीब 9:30 बजे चाट कारोबारी राजेश कुमार गौतम को हत्यारा राकेश कालिया ने गोली मारकर फरार हो गया। वहीं क्षेत्र में घटना होते ही आस पास के लोग एकत्र हो गए और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेश गौतम को लहूलुहान हालात में अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि राजेश कुमार गौतम पुत्र मुन्नी लाल गौतम उम्र 45 वर्ष विगत कई वर्षो से चाट का ठेला लगाकर कारोबार करते थे। मृतक राजेश गौतम किराये के मकान में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मौजूदा मृतक राजेश गौतम की पत्नी और एक बेटा एक बेटी है जो स्कूल में पढ़ने जाते हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि हत्यारा राकेश कालिया क्षेत्र कारोबारियों से धन उगाही करता है, जब उसे गुंडा टैक्स नहीं मिलता है तो इस तरह का अंजाम देने की धमकियाँ देने लगता है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मृतम राजेश कुमार गौतम सीधा साधा इंसान था अब तक किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं किया है। मिली जानकारी के अनुसार राकेश कालिया ने बीते शुक्रवार को वसूली करने गया था जिसमें वसूली राशि बढ़ाने का दबाव कर रहा था और राजेश कुमार गौतम जो बढ़ाई गई धनराशि दे पाना मुश्किल लगा इतना कहते ही राकेश कालिया ने गाली देते हुए राजेश गौतम को गोली मार दी।गोली चलते ही आस पास के लोग इधर उधर भागने लगे और जो लोग चाट खा रहे थे वोह भी अपनी जान बचाकर भागने लगे। वहीं पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है यही कह रही है अब मेरे घर का भरण पोषण कौन करेगा कहाँ जाऊ क्या करू मेरा तो सबकुछ चला गया। साथ ही रोते हुए कहा इस वसूली में क्षेत्र के कई लोग शामिल हैं जो घर आकर धमकी देते है। अभी हाल ही पुलिस महानिदेशक ने अपराध की रोकथाम के लिए नाका बंदी का आदेश जारी किया जिसमें वारदात होने पर अपराधी भाग नहीं सकता है। ऐसे में स्थानीय लोगों का यही कहना है इन गुंडों का सफाया होना चाहिए। ऐसे निरंकुश गुंडों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button