उत्तर प्रदेश

सर्जन वाइस एडमिरल पहुंची आर्मी मेडिकल कोर

आरती सरीन ने युद्ध स्मारक में वीर योद्धाओ को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशक सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन राजधानी स्थित आर्मी मेडिकल कोर पहुंची।जहाँ उन्होंने दो दिवसीय दौरे में सबसे पहले युद्ध स्मारक में देश के वीर योद्धाओ को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ में एएमसी सेंटर और कॉलेज के कमांडेंट और एएमसी रिकॉर्ड्स के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

आरती सरीन ने अपने संबोधन में शांति,युद्धकाल के दौरान प्रतिबद्धता, उत्साह और समर्पण के साथ उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पर जोर दिया। बता दें कि आरती सरीन पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज से रेडियोडायग्नोसिस में एमडी और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई से रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में नेशनल बोर्ड से डिप्लोमेट किया है। उन्होंने पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी यूएसए से गामा नाइफ सर्जरी में प्रशिक्षण हासिल किया है।चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं में गहन अध्ययन किया है। फ्लैग ऑफिसर ने सरकार की “नारी शक्ति” पहल की भावना को मूर्त रूप देते हुए कई युवा महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button