उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

केजीएमयू में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जश्न 

डॉक्टरों व नर्सिंग कर्मियों ने केक काटकर किया सेलिब्रेट

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। भारत भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी सम्मान देखने को मिला। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री भी नारी सम्मान में अपनी सहभागिता दिखाई। इसी कड़ी में सोमवार को केजीएमयू के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नर्सिंग स्टॉफ व डॉक्टरों ने केक काटकर नारी सम्मान के प्रति अपनी कृतज्ञता को पेश किया। जिसमें एक दूसरे को केक खिलाकर कर बधाई दी। वहीं शोभित पवार, अखिलेश, प्रियंका स्पेंसर,अनुज ने संयुक्त रूप से नारी सम्मान पर सुझाव व्यक्त करते हुए कहा कि साझा की।यह उत्सव न केवल आज बल्कि हमारे दैनिक जीवन में भी महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें सम्मान देने के लिए याद दिलाता है अपितु हम अपने प्रयासों को जारी रखें। जिससे हर दिन सीखने, भूलने और फिर से सीखने की मानसिकता को अपनाते हुए सही दिशा में आगे बढ़ते रहें। साथ ही निधि और कई अन्य लोगों ने भी मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं डॉ. शांतनु ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस देश में नारी शक्ति के रूप में पूजा की जाती है और विद्वानों द्वारा यह भी कहा गया है कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता का वास होता है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के बिना संसार अधूरा है। इस मौके पर डॉ. अविनाश अग्रवाल, डॉ. शांतनु प्रकाश, डॉ. सुहैल एस सिद्दीकी, डॉ. श्रद्धांजलि, डॉ. श्रीवत्स एवं नर्सिंग कर्मी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button