उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना के अभ्यर्थियों को मिली सफलता 

 अभ्यर्थियों का UPSC की CAPF 2024 परीक्षा में हुआ चयन 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अभ्यर्थियों को सफलता की उड़ान मिल रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़े प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) 2024 की सहायक कमांडेंट पद की भर्ती परीक्षा में योजना से जुड़े कुल 14 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।

इनमें श्याम यादव ने ऑल इंडिया 2दक रैंक प्राप्त कर योजना की सफलता को नई ऊंचाई दी है। रविवार को इस उपलब्धि पर असीम अरुण, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी हैं।

वहीं समाज कल्याण अधिकारी पवन यादव ने बताया कि सफल होने वाले अन्य अभ्यर्थियों में प्रतीक वर्मा ने 61 रैंक, अभिषेक मिश्रा ने 77, अनूप कुमार ने 106, सत्यपाल सिंह यादव ने 133, दिव्या सिंह परिहार ने 166, हिमांशु मौर्या ने 197, मितेंद्र श्रीवास्तव ने 208, रोहित वर्मा ने 224, ललित सिंह ने 225, हिमांशु सिंह ने 297, मंगलदीप पाल ने 313, रुपाली सिंह ने 365, शिवम आनंद ने 379 रैंक हासिल की है।

ऑल इंडिया 2दक रैंक प्राप्त करने वाले श्याम बताते हैं कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़ने के बाद मुझे न सिर्फ बेहतर स्टडी मटीरियल और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिला, बल्कि मॉक इंटरव्यू जैसी तैयारी ने आत्मविश्वास भी बढ़ाया। योजना ने मेरी राह आसान की।

166 केंद्रों पर संचालित योजना..

ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के 75 जनपदों में 166 प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से संचालित की जा रही है। योजना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के प्रतिभाशाली युवाओं को IAS, PCS, NEET, JEE, NDA, CDS, CUET, CAPF जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है।

ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों माध्यमों से तैयारी..

योजना के तहत विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है। क्लासेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में होती हैं। इसके साथ ही मॉक टेस्ट, इंटरव्यू प्रैक्टिस, स्टडी मटीरियल और पर्सनल मेंटरशिप की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

87 हजार से अधिक युवा लाभान्वित..

अब तक लगभग 87,000 छात्र-छात्राओं ने इस योजना का लाभ उठाया है, जिनमें से 1,100 से अधिक अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। अभ्यर्थियों को तैयारी में कुशलमार्ग दर्शन देने में संयुक्त निदेशक सुनील कुमार विशेन, पीके त्रिपाठी और उपनिदेशक सुनीता यादव का विशेष योगदान रहा।

अभ्युदय कोचिंग के अभ्यर्थी UP पुलिस, NEETऔर JEE में हुए सफल

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़े प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया है। जनपद कन्नौज केंद्र के अभ्यर्थियों ने वर्ष 2024-25 में संपन्न देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं यूपी पुलिस भर्ती, NEET और JEE में कामयाबी हासिल की है।

इस उपलब्धि पर असीम अरुण, सदर विधायक व समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी हैं। यूपी पुलिस में अंकुश कुमार, अनामिका अवधेश कुमार, विशाल शर्मा, अनुराग शर्मा ने सफलता हासिल कर योजना को नई ऊंचाई दी है।

वहीं JEE एडवांस में श्रृष्टि सिंह ने 85.82 पर्सेंटाइल, श्रेयान्श चतुर्वेदी ने 76.29 और नेहा राजपूत ने 75.77 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इसके अलावा NEET में दीक्षा ने 73.46 पर्सेंटाइल लाकर सफलता पाई है। ये सभी अभ्यर्थी कन्नौज जनपद में संचालित अभ्युदय कोचिंग केंद्र से तैयारी कर रहे थे।

गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जनपद कन्नौज के तीनों तहसीलों में संचालित की जा रही है। योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर समाज के सभी वर्गों के प्रतिभाशाली युवाओं को IAS, PCS, NEET, JEE, NDA, CDS, CUET, CAPF जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है।

योजना के तहत विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है। क्लासेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में होती हैं। इसके साथ ही मॉक टेस्ट, इंटरव्यू प्रैक्टिस, स्टडी मटीरियल और पर्सनल मेंटरशिप की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button