उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

उरे मंडल चिकित्सालय में लगा कैंसर जाँच शिविर 

मंडल रेल प्रबंधक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से की बातचीत

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। कैंसर के बढ़ते मरीजों के ग्राफ को कम करने के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया। शुक्रवार को राजधानी स्थित उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा की उपस्थिति में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य घातक,जानलेवा रोग का पता लगाना, संक्रमण की रोकथाम व इस रोग के संबंध में रोगियों जागरूक करने के लिए किया गया । इसके अलावा चिकित्सकों द्वारा इस शिविर में आने वाले व्यक्तियों को रोग की संभावनाओं के कारण, बचाव, खानपान, आहार-विहार, बेहतर जीवन शैली अपनाने की जानकारी प्रदान की गई

साथ ही इस रोग की रोकथाम करने एवं इससे ग्रसित रोगी को किसी भी प्रकार की चिकित्सा संबंधी लापरवाही न बरतने के लिए जागरूक किया गया।

वहीं मण्डल रेल प्रबंधक ने अस्पताल के शिशु वार्ड, महिला सर्जिकल वार्ड, क्रिटिकल वार्ड में जाकर उपचार कराने वाले रोगियों सेबातचीत करते हुए उपलब्ध कराई जाने वाली मेडिकल सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए रोगियों को उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की बारिकिया परखी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीता सागर सहित अन्य चिकित्सक ,पैरा मेडिकल स्टाफ व रेलकर्मी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button