लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। बीएसएनएल पूर्वी टीम गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई। बता दें गुवाहाटी में होने जा रहे अखिल भारतीय एथलेटिक्स मीट में यह टीम प्रतिभाग करेगी।
उत्तर प्रदेश परिमण्डल की एथेलेटिक्स टीम 11 से 13 नवंबर तक आसाम के गुवाहाटी में एथेलेटिक्स मीट में भाग लेगी। इस टीम में 1 मैनेजर, 1 कोच सहित कुल 8 सदस्य हैं और टीम प्रस्थान करने से पूर्व एके मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक से मिलने उनके कक्ष में पहुंची।
मुख्य महाप्रबंधक ने टीम से परिचय के उपरान्त खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमें नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। जब हम खेल में भाग लेते हैं, तो हमें नियमों और नियमितता का पालन करना पड़ता है। इससे हमारे अन्दर अनुशासन, संयम और नैतिक मूल्य विकसित होते हैं। खेल हमें टीम के साथ काम करने, उच्चतम मानकों की प्राप्ति करने और दूसरों के साथ सहयोग करने की क्षमता देता है। अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं के द्वारा हम विभिन्न राज्यों के खानपान, रहन सहन, एवं संस्कृति से भी परिचित होते हैं I मुख्य महाप्रबंधक ने टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं टीम की विजय की कामना की। इस अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक सीएफए बाबू राम, वरिष्ठ महाप्रबंधक एचआर एवं प्रशासन अजय कुमार, उप महाप्रबंधक प्रशासन यदुवेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।