आरएमएल में पेंट अक्टूबर पिंक ” के तहत स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्तन कैंसर से बचाव की दी जानकारी

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों ने स्तन कैंसर से बचाव की जानकारी साझा की। शनिवार को
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग द्वारा “पेंट अक्टूबर पिंक ” के तहत स्तन कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कॉन्फ्रेंस हाल में किया गया। जिसमें चिकित्सकों, विद्यार्थियों और स्तन कैंसर से निजात पा चुकी महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने कहा
“हमारा उद्देश्य केवल इलाज नहीं बल्कि जागरूकता के माध्यम से स्तन कैंसर की रोकथाम है। समय रहते की गई जांच और आत्म-परीक्षण कई जीवन बचा सकता है।
आयोजन सचिव डॉ. सर्रह इदरीस ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया।
“यह कार्यशाला महिलाओं को आत्म-परीक्षण की विधि सिखाने और समाज में कैंसर से जुड़े मिथकों को दूर करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
डीन प्रो. प्रद्युम्न सिंह ने कहा जागरूकता ही सबसे प्रभावी दवा है। आज की युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदार बनाना ही ऐसे अभियानों का लक्ष्य होना चाहिए।
सीएमएस प्रो. विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा रोग से लड़ने की शुरुआत भय को दूर करने से होती है। हमें समाज में यह संदेश देना होगा कि स्तन कैंसर का उपचार संभव है, और शीघ्र पहचान से जीवन बचाया जा सकता है। वहीं
संस्थान निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने कहा
“‘पेंट अक्टूबर पिंक ’ जैसा अभियान न केवल चिकित्सा संस्थानों की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि यह महिलाओं में आत्म-सशक्तिकरण का प्रतीक भी है। संस्थान हमेशा ऐसे स्वास्थ्य अभियानों में अग्रणी रहेगा।
कार्यक्रम में सड़क नाटक (स्ट्रीट प्ले) द्वारा स्तन कैंसर से संबंधित जागरूकता संदेश प्रस्तुत किया गया। जिसने सभी उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया। इसके बाद कैंसर मरीजों के लिए किट वितरण, ब्रैस्ट कैंसर सर्वाइवर का सम्मान, और ‘इब्रैस्ट ’ स्क्रीनिंग एवं ब्रैस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन वर्कशॉप आयोजित किए गए।
वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ डॉ. पूनम तिवारी ने “स्वस्थ जीवनशैली द्वारा स्तन कैंसर की रोकथाम” विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा
“संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और धूम्रपान-शराब से दूरी जैसे सरल उपाय स्तन कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
पोस्टर प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
अंत में, आयोजन सचिव डॉ. सर्रह इदरीस ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा
“हम सब मिलकर तभी इस रोग से लड़ सकते हैं, जब हर महिला अपने स्वास्थ्य को लेकर प्राथमिकता के साथ सहभागी बने।



