विश्व गुरु बनने से पहले विश्व शिष्य बनना होगा – असीम अरुण
बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर समाज कल्याण विभाग में श्रद्धांजलि सभा
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को
प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाज कल्याण राजमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण जी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों तथा छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवम प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्रों ने पुष्पांजलि दी।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अपने संबोधन में कहा कि हमें बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेते हुए यह भी प्रण लेना होगा कि हम पूरे मनोयोग से अध्ययन करेंगे और विशेषता हासिल कर समाज में अपना सकारात्मक योगदान देंगे। हम विश्व गुरु तभी बन सकेंगे जब हम विश्व शिष्य बनने की पहल करें। उन्होंने कहा कि अमृत काल में भी बाबा साहब के दर्शन उतने ही प्रासंगिक हैं जितना उनके जीवन काल में थे। हमें बाबा साहेब के मानवतावादी सिद्धांत को आत्मसात कर मानवजाति के कल्याण में इसका पालन करना होगा।
छात्रों ने बाबा साहेब के प्रति अपने विशेष सम्मान को प्रदर्शित करने के लिए डॉ.अंबेडकर के जीवन दर्शन, कृतित्व एवम आदर्शों पर वाचन एवं भाषण प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन को अपने शब्दों में प्रस्तुत कर समाज में उनकी अहमियत और योगदान की व्याख्या की।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री ने वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र देवेन्द्र विक्रम, द्वितीय स्थान प्राप्त कृष्णा सोनकर तथा तृतीय स्थान प्राप्त धनंजय शर्मा और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त इशू आनंद ,द्वितीय प्राप्त ओमेश सोनी एवम तृतीय स्थान प्राप्त जोगेंद्र प्रताप सिंह को पुरस्कृत करने के साथ ही प्रतिभागी छात्रों को भी पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।