बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग: बस पर गिरा पेड़ चालक समेत पांच की मौत
बस में सवार थे लगभग 61 यात्री, मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन

बाराबंकी। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा माताओं बहनो को निःशुल्क बस यात्रा का उपहार दिया है। वहीं शुक्रवार की सुबह बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग हरख ब्लॉक निकट राजा बाजार में रोडवेज बस पर पेड़ गिरने के दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
जिसमें चालक समेत 5 लोगों की मृत्यु और एक व्यक्ति बुरी तरह घायल होना बताया जा रहा है। बस में करीब 61 लोग सवार थे। घायलों को जिला अस्पताल भेजा और इलाज जारी है। वहीं जिला प्रशासन को जानकारी मिलते ही डीएम शशांक त्रिपाठी, सीएमओ सहित मौके पर पहुंचे।
वहीं बस पर गिरे पेड़ से पूरी तरह अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे निकालने के लिए जेसीबी के माध्यम से पेड़ हटवाया गया।
हादसे की शिकार बस परिवहन निगम अनुबंधित यूपी – 41एटी 7033..
बाराबंकी बस स्टॉप से सावरियां लेकर हैदरगढ़ के लिए रवाना हुई थी। जिसमें से 02 सवारी रास्ते में उतर गयीं। यात्रा के दौरान बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर बस जब हरख के समीप राजाबाजार पहुंची।
वहां पहुंचते ही सड़क किनारे लगा गूलर का पेड़ अचानक बस पर भरभरा कर गिर पड़ा। जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ ही तमाम यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुँचा। तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। वहीं
घायलों को हैदरगढ़ कोतवाली के नई सड़क निवासी चालक संतोष कुमार सोनी (28 वर्ष करीब), कोतवाली नगर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा निवासी शिक्षा मल्होत्रा (53) पत्नी विनय मल्होत्रा, अज्ञात महिला (45 वर्ष), जनपद के थाना कोठी के ग्राम कोटवा निवासिनी शैल कुमारी (36 वर्ष) पत्नी सुधीर कुमार, दो अन्य अज्ञात महिलाओं उम्र 40 व 55 वर्षीय को जिला चिकित्सालय के कथित ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया।
जहां चालक संतोष व चार महिलाओं को चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया। वहीं शैल कुमारी को भर्ती कर लिया गया है। परिवहन विभाग के पुराना बस अड्डा प्रभारी एके अवस्थी ने बताया कि बस करीब 10 बजे बस अड्डे से रवाना हुई थी।
हादसा उसी के करीब 30-40 मिनट बाद हुआ है। सभी अज्ञात मृतक सवारियों की पहचान कर शव मृतको के परिजनों को भेजनें की प्रक्रिया जारी है। परिवहन निगम के माध्यम से 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। हादसे की सूचना प्रसारित होते ही सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाओं की झड़ी लग गयी।



