उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबरराष्ट्रीय

बाराबंकी को मिली विकास की सौगात, योगी ने परियोजनाओं की लगाई झड़ी

1,734 करोड़ रूपये बाराबंकी के विकास में होंगे खर्च

 

बाराबंकी। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी से सटे हुए बाराबंकी जिले को विकास की बड़ी सौगात मिली है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह अभियान अंतर्गत जनपद विकास की गंगा बहाई।

उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता, केवल एक शब्द नहीं, हम सभी की आन, बान और शान है, हमारा अस्तित्व है, हमारा और आने वाली पीढ़ी का भविष्य है।

लोग भारत का खाते लेकिन वन्देमातरम कहने परहेज करते हैं। ऐसे विचारधारा रखने वाले लोगों को परखना होगा। हमें कार्य वह जिसमें देश की भलाई हो। मुख्यमंत्री ने

लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत जनपद बाराबंकी की विकास यात्रा को गति देते हुए ₹1,734 करोड़ लागत की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

वहीं मुख्यमंत्री ने धूल रहित भूसा पृथककरण यंत्र बनाने वाली बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। वहीं दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र विधायक खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, एससीएसटी आयोग अध्यक्ष बैजनाथ रावत, हैदरगढ़ विधान सभा क्षेत्र विधायक दिनेश रावत, प्रियंका रावत समेत अन्य विधायक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने

बाबा लोधेश्वर महादेव की पावन धरा को कोटि-कोटि नमन करते हुए सभी लाभार्थियों मंगल कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button