बीएएमएस छात्र – छात्राओं ने अस्पताल का किया भ्रमण
अस्पताल के विभिन्न विभागों का किया अवलोकन

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल एवं महाविद्यालय का छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया।
सोमवार को प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार मौर्य के निर्देशानुसार बीएएमएस प्रथम वर्ष (बैच 2025-26) के छात्र-छात्राओं के ट्रांजीशनल करिकुलम के अंतर्गत चिकित्सालय भ्रमण कराया गया।
वहीं चिकित्सालय प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र एवं डॉ. सुरेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को चिकित्सालय के विभिन्न विभागों स्क्रीनिंग ओपीडी, शल्य तंत्र, पंचकर्म, कायचिकित्सा, शालाक्य तंत्र, बालरोग, स्वस्थवृत्त, स्त्री एवं प्रसूति तंत्र तथा गठिया ओपीडी का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन कराया।
इसके अलावा आईपीडी (अंतरंग रोगी विभाग) में भर्ती रोगियों की देखभाल, उपचार पद्धति एवं प्रबंधन प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा की व्यावहारिक प्रणाली का सजीव एवं समग्र अनुभव प्रदान किया गया। जिससे आने वाले समय में नैदानिक ज्ञान, चिकित्सकीय दृष्टिकोण तथा रोगी सेवा की समझ में उल्लेखनीय योगदान दे सके।



