बलरामपुर चिकित्सालय को मिले चार व्हीलचेयर
धनवंतरी सेवा न्यास ने मरीज के हित में किया दान
लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के बलरामपुर चिकित्सालय को 4 व्हील चेयर दान में मिल गई हैं। बुधवार को धन्वन्तरि सेवा न्यास द्वारा अस्पताल को चार व्हील चेयर का दान किया है।
वहीं धनवंतरी सेवा न्यास ने अस्पताल निदेशक डॉ पवन कुमार अरुण एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु चतुर्वेदी की उपस्थिति में व्हीलचेयर सौंपा गया। जिसमें निदेशक ने न्यास द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी ।
साथ ही धन्वन्तरि सेवा न्यास की संरक्षिका निर्मला पंत,अध्यक्ष डॉ सूर्यकांत,सचिव डॉ नीरज मिश्रा कोषाध्यक्ष ललित जोशी ,डॉ संजय गुप्ता,डॉ अजय वर्मा समेत संयोजक संतोष पटेल उपस्थित रहे।
न्यास के अध्यक्ष डॉ सूर्यकांत द्वारा चिकित्सालय को अस्वस्त किया कि समय-समय पर जब भी चिकित्सालय को जो भी रोगी हित में सहयोग अपेक्षित होगी उसके लिए न्यास सदैव तत्पर रहेगा। चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी जी ने न्यास को इस सेवा कार्य की सराहना की।