आयुर्वेद अस्पताल डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण को लगाया शिविर
105 स्कूली बच्चों की जाँच कर किया जागरूक
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी को स्वस्थ बनाने के लिए अभियान चलाया गया। गुरुवार को टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं चिकित्सालय के स्नातकोत्तर बाल रोग विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत “स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया गया । जिसमें टिकैत राय तालाब समीप शुभकामना अकैडमी स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 105 बच्चों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए,जागरूकता संगोष्ठी भी की गई। जिसमें अभिभावकों एवं बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली व स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए । वहीं प्राचार्य प्रो माखन लाल ने बच्चों को बताया कि रोज सुबह उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर थोड़ी देर व्यायाम करना आवश्यक है और इसके बाद स्नान करके नाश्ता अवश्य करना चाहिए। बिना नाश्ता किए बगैर स्कूल नहीं आना चाहिए । बिना नाश्ता किया स्कूल आने से दिमाग अच्छी तरह से काम नहीं करता है और बच्चों की परफॉर्मेंस में गिरावट आ जाती है । साथ ही डा महेश नारायण गुप्त ने बताया कि शाम को सूर्यास्त से 1 घंटे के अंदर भोजन अवश्य कर लेना चाहिए। रात्रि को 8 घंटे की नींद अवश्य लेनी चाहिए । बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने हेतु स्वर्ण प्राशन के बारे में भी अभिभावकों को जागरूक किया गया। शिविर के दौरान बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेश नारायण गुप्त, अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र, बाल रोग विभाग के एमडी छात्र छात्राओं, स्कूल के प्रबंधक, प्राचार्य, शिक्षक मौजूद रहे।