उत्तर प्रदेशजीवनशैली

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में निकाली जागरूकता रैली 

कुलपति ने स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने को किया प्रेरित

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। युवाओं को सही दिशा दिखाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी। सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एचआईवी,एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.एसके द्विवेदी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन युवाओं को प्रेरित करने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक अवसर है। उन्होंने बताया कि आजकल युवाओं का किताबों से नाता कम हो गया है। उनका ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर व्यतीत हो रहा है। उन्होंने कहा अपने संस्कारों को बचाकर रखें और स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलें। साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के संयुक्त निदेशक, आईईसी, रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को एचआईवी,एड्स से संबंधित मिथकों को दूर करने और इसके बचाव के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी युवाओं को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस मौके पर यूपीसैक्स की गीता अग्रवाल ने रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां हैं उन पर चर्चा की और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में संगोष्ठी, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताएँ की गयी। इन प्रतियोगिताओं ने छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एचआईवी,एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। इसके साथ जागरूकता रैली भी निकाली गयी जिसमें एचआईवी,एड्स से बचाव के संदेश प्रसारित किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फेस पेंटिंग में दीप्ति और गौरव ने प्रथम स्थान, ख़ुशी सिंह और सुग़ैन ने दूसरा स्थान तथा सौरभ भारद्वाज और आरजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में शशांक शेखर और रवि शंकर को प्रथम, अंजलि चौहान को द्वितीय तथा विकास कुमार और निवेदिता सेठी को तृतीय स्थान मिला। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अभिषेक यादव को प्रथम, सेजल को द्वितीय, और महक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तरुणा, डीन प्रो. अमित कुमार सिंह, केकेसी के प्रो. अनिल रंजन, पवन चंदेल, अनुज दीक्षित और सारिका जयसवाल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button