उत्तर प्रदेशजीवनशैली

नशे की लत से निजात दिलाने को किया जागरूक

मोबाइल लत से दूर रहने को किया प्रेरित 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नशा और मोबाइल की लत से निजात दिलाने के लिए जागरूक किया गया। सोमवार को नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चल रहे 7 दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के पांचवें दिन मां सरस्वती वंदना के साथ पूजन कर लक्ष्य गीत से शुभारम्भ किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष व्यापार राष्ट्रीय लोकदल एवं शराब बंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष, मुर्तजा अली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उदेश्य नशा मुक्ति और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की विचारधारा पर केंद्रित रहा। जिसमें हलीमा अजीम, अध्यक्ष महिला विंग, शराब बंदी संघर्ष समिति ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि धूम्रपान और शराब की लत सबसे पहले मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, फिर शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाती है और स्थिति लगातार बिगड़ने लगती है। उन्होंने नशे से दूर रहने और ऐसे लोगों से बचने की सलाह दी जो नशे की एडिक्ट होते हैं। इसी क्रम में रोहित अग्रवाल ने शराब की लत के शारीरिक दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए चौधरी चरण सिंह की विचारधारा के बारे में बताया कि उन्होंने शराबबंदी का समर्थन किया था। साथ ही मुर्तज़ा अली ने जीवन को बचाने के लिए शराब से दूर रहने का संदेश दिया। समिति के सलाहकार पीसी कुरील ने भी छात्रों को किसी भी तरह के मद्यपान से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर अर्चना सिंह ने कहा कि अल्कोहल पीने से लिवर तथा शरीर के कई अंग खराब हो जाते हैं, इसलिए इसे दूरी बनाकर रहे। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में शराब और नशे की लत, मोबाइल गेमिंग एडिक्शन, तथा बालिका शिक्षा पर आधारित रहा। नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम नीरजा भनोट ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें शराब बंदी संघर्ष समिति द्वारा मोमेंटो तथा मेडल देकर पुरस्कृत किया । शिविर का समापन छात्र-छात्राओं द्वारा पूरी-सब्जी बनाकर सभी शिक्षकों, प्राचार्य, स्वयंसेवकों ने भोजन ग्रहण किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पीके सिंह, डॉ अर्चना सिंह एवं डॉक्टर प्रणति मिश्रा, शिविर के कप्तान अनुष्का तिवारी,कार्तिकेय दीक्षित के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button