उत्तर प्रदेशजीवनशैली

डायरिया रोकथाम के लिए किया जागरूक

पीएसआई इंडिया व एचसीएल फाउंडेशन ने वार्डों में चलाया अभियान

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में संक्रमण से बचाव के लिए डायरिया से डर नहीं का अभियान चलाया जा रहा है।

गुरुवार को डायरिया रोकथाम पर सआदतगंज वार्ड के करीब 50 सफाई कर्मचारियों का उन्मुखीकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया और एचसीएल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ उदय प्रोजेक्ट के अंतर्गत वार्ड के नगर निगम कार्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुडियागंज की अधीक्षक डॉ. गीतांजलि सिंह ने की। इस मौके पर वार्ड सभासद शिव कुमार यादव भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डॉ. गीतांजलि सिंह ने डायरिया से बचाव के जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बारिश और उमस में लोग डायरिया की चपेट में कई कारणों से आ सकते हैं, जैसे- दूषित जल पीने, दूषित हाथों से भोजन बनाने या बच्चे को खाना खिलाने, साफ़-सफाई के अभाव आदि से।

इसलिए शौच और बच्चों का मल साफ़ करने के बाद, भोजन बनाने और खिलाने से पहले हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह अवश्य धुलें। बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के लिए रोटा वायरस का टीका लगवाने पर भी जोर दिया।

वार्ड पार्षद ने कर्मचारियों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं (आयुष्मान कार्ड) का लाभ उठाने के बारे में प्रेरित किया। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों के बीच ज़िंक टेबलेट और ओआरएस का वितरण भी किया गया।

ज्ञात हो कि पीएसआई इंडिया और एचसीएल फाउंडेशन नगर निगम के सहयोग से लखनऊ के 26 वार्डों में ‘स्वच्छ उदय’ प्रोजेक्ट और डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके तहत मोहल्लों में साफ सफाई, पानी का सही रखरखाव और कूड़ा पृथक्करण पर समुदाय में लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button