उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
Trending

16 और 17 को अवध चित्र साधना फिल्म महोत्सव

 व्यावसायिक फिल्म निर्माताओ को अवध चित्र साधना करेगी पुरस्कृत 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में युवाओं में छुपी प्रतिभा को तलाशने की प्रक्रिया तेज हो गई। आगामी 16 और 17 नवंबर को अवध चित्र साधना फिल्म महोत्सव होने जा रहा है। जिसमें व्यावसायिक फिल्म निर्माता को पुरस्कृत किया जाएगा।

सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध क्षेत्र प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ अशोक दुबे ने बताया कि अवध चित्र साधना’ तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘फिल्म महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें फिल्‍म महोत्सव में युवा प्रतिभाओं को आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि राजधानी स्थित बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस भव्‍य ‘फिल्म महोत्सव’ के बारे में डा.अशोक ने यह भी बताया कि इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण,रोजगार सृजन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत, जनजातीय समाज, ग्राम विकास, वसुधैव कुटुम्‍बकम, पराक्रमी बच्चे, बाल शिक्षा सम्‍बंधी नवाचार एवं नैतिक शिक्षा जैसे विषयों पर वृत्‍तचित्र, शॉर्ट फिल्म्स, बाल फिल्में और कैम्‍पस फिल्में आमंत्रित की गयी हैं।

उन्‍होंने कहा कि अब तक इस आयोजन में प्रतिभाग करने वालो में पूर्व निर्धारित अवधि में 75 फिल्में आ चुकी हैं। फिल्म जगत से जुड़े विद्यार्थियों एवं व्यावसायिक फिल्म निर्माताओं की विभिन्न श्रेणियों में चयन करने के उपरांत उन्हें अवध चित्र साधना की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इसी क्रम में अवध चित्र साधना के सचिव फिल्म अरुण त्रिवेदी ने बताया कि महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य इस विधा से जुड़े नवोदित विद्यार्थी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करते हुए भारत के स्वत्व जागरण, सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रवाद की भावना के साथ सकारात्मक दिशा भी प्रदान करेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button