उत्तर प्रदेशकारोबार

व्यापारियों की वार्षिक बैठक, कई विषयों पर की चर्चा

लखनऊ व्यापार मंडल चेयरमैन और अध्यक्ष, महामंत्री रहे मौजूद

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में विभिन्न विषयों को लेकर व्यापारियों ने बैठक की। शनिवार को लखनऊ व्यापार मंडल की वार्षिक बैठक गोपाल दीक्षित की अध्यक्षता में गंज स्थित एक होटल में आयोजित की गयी।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ व्यापार मंडल चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा एवं देवेंद्र गुप्ता (कोषाध्यक्ष) सहित शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मुख्य रूप से अतुल त्रिपाठी महामंत्री एवं अभिनव गुप्ता कोषाध्यक्ष द्वारा शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल द्वारा किए गए वार्षिक कार्यों की समीक्षा की गई।

व्यापारी सदस्यों की समस्याओं के समाधान पर आगे की रणनीति तय की गई। साथ ही व्यापार मंडल द्वारा किए गए वार्षिक आय एवं व्यय को भी सभी सदस्यों के सम्मुख रखा गया और सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई। वहीं

व्यापारियों साथियों द्वारा मार्केट में आए दिन हो रही साइबर क्राइम की समस्याओं के समाधान की मांग के आधार पर व्यापार मंडल द्वारा “फाऊंडेशन फॉर एमएसएमई क्लस्टर नई दिल्ली की सहयोग से साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता पर प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण के माध्यम से व्यापारी साथियों को साइबर अपराधों के प्रति न सिर्फ जागरूक किया गया बल्कि प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त समाधान के पहलुओं की जानकारी प्रदान की।

इस बैठक में केके अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, सुरेंद्रनाथ अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, कपिल सिंघल, संजय गोयल,विक्रम अरोड़ा, देवेंद्र सिंह, वैभव मिश्रा, संदीप गुप्ता, अंकित शर्मा,पवन गुप्ता, अमित अग्रवाल, करण नय्यर,गुरदीप सिंह, आर मसूद, अंकुर गुप्ता, अंकित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, पुनीत लाल चंदानी, फहाद आलम, अनुराग अग्रवाल, शिवम रस्तोगी, अजय भट्ट, शशांक चौरसिया,नीरज त्रिवेदी, विभोर अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, विनीत त्रिपाठी, पंकज नंदवानी, सहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button