मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रख,राष्ट्र सेवा में दें योगदान-आनंदीबेन पटेल
आरएमएल का द्वितीय दीक्षांत समारोह,297 छात्र छात्राओं को डिग्री से नवाजा

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के चिकित्सा संस्थान के छात्र- छात्राओं को डिग्री से नवाजा गया। मंगलवार को
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का द्वितीय दीक्षांत समारोह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।
समारोह में कुलाध्यक्षा एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित घोष एवं मुख्य अतिथि प्रो राणा पीबी सिंह वनारस हिंदू विश्वविद्यालय मौजूद रहे।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में नैतिकता, सेवा भावना और समग्र व्यक्तित्व विकास का संदेश दिया। उन्होंने स्नातकों से आग्रह किया कि वे मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्र सेवा में योगदान दें।
कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने संयुक्त रूप से स्नातकों को बधाई देते हुए संस्थान की प्रगति की सराहना की तथा चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान एवं जनस्वास्थ्य सेवाओं में इसके निरंतर योगदान की प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित कुमार घोष अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा ने संस्थान बधाई दी।
प्रो. पी बी सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि वे “ज्ञान को बुद्धिमत्ता से, विज्ञान को करुणा से तथा नवाचार को ईमानदारी से जोड़ें” यही वास्तविक सफलता का सूत्र है।
संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की हाल की उपलब्धियों को साझा किया। जिनमें नई शैक्षणिक योजनाएँ, अधोसंरचनात्मक विकास एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सहयोग शामिल हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को उनकी निरंतर उत्कृष्टता हेतु बधाई दी तथा उत्तर प्रदेश में तृतीयक स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा को सशक्त बनाने के संस्थान के मिशन को पुनः दोहराया।
इस अवसर पर कुल 297 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई, जबकि 19 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. प्रद्युम्न सिंह, संकायाध्यक्ष (शैक्षणिक), ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और उत्तर प्रदेश सरकार, चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा संस्थान के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से यह संस्थान उत्कृष्टता का केंद्र बनता जा रहा है।
समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसमें छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने गर्व एवं उल्लास के साथ अपनी सफलता का उत्सव मनाया गया। वहीं छात्र छात्राओं को डिग्री मिलते ही सेल्फी का दौर शुरू हो गया और एक दूसरे को बधाई देते हुए देखा गया।