उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराजनीतिराष्ट्रीय

अमेठी सांसद ने प्रतापगढ़ से रायबरेली तक ट्रेन विस्तार का उठाया मुद्दा

लोकसभा में अमेठी सांसद ने मजबूती से रखी बात 

 

संवाददाता – गंगेश पाठक

नई दिल्ली/अमेठी।लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़।लोकसभा शीतकालीन सत्र में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने तथ्य आधारित तरीके से अपनी बात रखी।

शुक्रवार उन्होंने हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी बिल, 2025 का जोरदार विरोध किया और कहा कि यह बिल न स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की कोई गारंटी देता है और न राष्ट्रीय सुरक्षा को वास्तविक रूप से मजबूत करता है।

बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा के नाम पर नया राजस्व जाल खड़ा कर जनता, व्यापार और राज्यों पर अतिरिक्त कर बोझ डालने का प्रयास है।

सांसद शर्मा ने सदन में कहा कि स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे दो असंबंधित क्षेत्रों को एक ही सेस में जोड़कर सरकार पारदर्शिता, जवाबदेही और बजट आवंटन के ढांचे को कमजोर कर रही है।

उन्होंने कैग रिपोर्टों का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले सेसों के हजारों करोड़ रुपये अब तक अपने निर्धारित खातों में ट्रांसफर नहीं हुए और सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन सेस के 94,036 करोड़ रुपये और कुल 3.69 लाख करोड़ रुपये का कोई पारदर्शी हिसाब उपलब्ध नहीं है।

ऐसे में नया सेस लाना पिछले वित्तीय घोटालों को ढकने का प्रयास प्रतीत होता है। सांसद ने कहा कि प्रस्तावित मशीन-आधारित सेस एमएसएमई पर असहनीय बोझ डालेगा और बिल में कार्यपालिका को दी गई अत्यधिक विवेकाधिकार शक्तियाँ लोकतांत्रिक ढांचे के लिए खतरा हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की।

इसी सत्र के शून्य काल में सांसद शर्मा ने क्षेत्रीय जनता से जुड़े महत्वपूर्ण रेल मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। प्रतापगढ़ (मां बेल्हा देवी धाम जंक्शन) से रायबरेली तक ट्रेन संख्या 55141 के विस्तार की मांग रखते हुए उन्होंने सदन को बताया कि यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 06 बजे प्रतापगढ़ पहुँचकर लगभग 8 घंटे से अधिक निष्क्रिय खड़ी रहती है और शाम 05:05 बजे वापस रवाना होती है।

उन्होंने कहा कि इस अनुपयोगी समय का उपयोग करते हुए ट्रेन को प्रतापगढ़ से रायबरेली तक बढ़ाया जाए तो प्रतापगढ़-रायबरेली मार्ग के सभी छोटे स्टेशन जुड़ेंगे, कोविड काल से बंद पड़ी ट्रेनों के कारण यात्रियों को हो रही दिक्कत दूर होगी और व्यापार, रोजगार तथा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई गति मिलेगी। सांसद ने रेल मंत्रालय से इस विषय पर तत्काल कार्रवाई की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button