दुनिया भर के एल्युमनी वेबसाइट पर होंगे एकत्र
राज्य पाल ने संस्थान को मजबूत बनाने को दिए निर्देश
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। दुनिया भर में फैले केजीएमयू एलुमनाई अब उन्हें एक प्लेटफार्म पर जोड़ने की तैयारी शुरू हो गयी है। रविवार को कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा नाक की बाध्यता को देखते हुए कई बार संस्थान को एक मजबूत एल्युमनी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं। बीते शनिवार को संस्थान 120 वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस संस्थान एल्युमनी विश्व के कोने कोने में फैले है। इसको संगठित कर कई ऐसे संस्थान बनाये जा सकते हैं। वहीं इसके लिए कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद द्वारा एल्युमनी के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपील की गई थी कि एल्युमनी केजीएमयू के विकास में सहयोग करें। इसका परिणाम सामने आने लगा है।नेटवर्किंग को मजबूत करने की दिशा में एल्युमनी की वेबसाइट शुरू की गई है।
वेबसाइट की मुख्य विशेषताओं में..
एल्युमनी का पंजीकरण कर नेटवर्क स्थापित करना। विभिन्न बैच मीट के लिए एक प्लेटफॉर्म। ऑनलाइन सेमिनार, व्याख्यान एवं चर्चा।एल्युमनी से विश्वविद्यालय के लिए अनुदान प्राप्त करना। प्लेसमेंट के लिए मदद करना। कैंपस सिलेक्शन में मदद करना। आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का प्रयोग कर छात्रों के लिए जॉब अपार्टच्यूनिटीज प्रदान करना। साथ ही वेबसाइट का डेटा सुरक्षित रखा जाएगा और पंजीकृत सदस्य द्वारा ही यह सुलभ हो सकेगा। साथ ही कुलपति द्वारा बताया गया कि एल्युमनी से अनुदान की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने 1.5 लाख की धनराशि दी है। 78 बैच के डा हर्ष शर्मा,डॉ देवेंद्र सोनी से एक एक लाख की धनराशि प्राप्त हुई है।उन्होंने कहा कि अभी यह शुरुआत है आने वाले दिनों में वृहद रूप लेगी। वर्ष 2026 में एक अन्तर्राष्ट्रीयजॉर्जियन एलुमनाई एसोसिएशन वेबसाइट को ट्रंक सलूशन के निदेशक स्वप्निल द्वारा विकसित किया गया है।